Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत: एक घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज

अभिनव न्यूज

रावतभाटा के मंडेसरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना में एक युवक भी घायल हो गया। जिसका रावतभाटा सामुदायिक अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं 7 साल का एक बालक हादसे में बाल-बाल बच गया।

भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से मंडेसरा गांव के रहने वाले फोरूलाल (35) पुत्र नंदलाल भील की मौत हो गई। जबकि एक अन्य ग्रामीण देवलाल (19) पुत्र प्रभुलाल को प्राथमिक इलाज के बाद रावतभाटा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जिसका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मंडेसरा पहुंचा। घटना स्थल का मौका पर्चा बनाया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मंडेसरा के रहने वाले पड़ोसी फोरूलाल, देवलाल और 7 साल का बालक देवराज पुत्र कचरू बाइक पर सवार होकर मंडेसरा गांव की तरफ जा रहे थे। बाइक देवलाल चला रहा था। मंडेसरा से पहले फूटपाल के पास पहुंचते ही मेघ गर्जना के बाद तेज बरसात शुरू हो गई।

ऐसे में तीनों ने पास ही स्थित एक मकान देख उसमें शरण लेने का मन बनाया। देवलाल के बाइक रोकते ही सबसे पीछे बैठा देवराज उतरकर दौड़ते हुए मकान में घुस गया। बीच में बैठा फोरूलाल झोपड़ी की ओर बढ़ रहा था और देवराज बाइक को स्टैंड पर खड़ा करने लगा। इतने में फोरूलाल पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि थोड़ी दूरी पर खड़ा देवलाल करंट लगने से बेसुध हो गया।

Click to listen highlighted text!