Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव टाइम्स.जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये धर्मराज सैनी ग्राम पंचायत कलमण्डा अतिरिक्त चार्ज पचेवर, पं. स. मालपुरा, जिला टोंक को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किश्त जारी करने की एवज में धर्मराज सैनी ग्राम पंचायत कलमण्डा अतिरिक्त चार्ज पचेवर, पं.स. मालपुरा, जिला टोंक द्वारा परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, अजमेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये धर्मराज सैनी पुत्र जगदीश लाल सैनी निवासी ग्राम पोस्ट अलयारी तहसील टोडारायसिंह, जिला टोंक हाल ग्राम पंचायत कलमण्डा अतिरिक्त चार्ज पचेवर, पं.स. मालपुरा, जिला टोंक को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

Click to listen highlighted text!