Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

विकास खेड़ा ने सीनियर डीसीएम का पदभार संभाला

अभिनव न्यूज, जोधपुर भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी विकास खेड़ा ने मंगलवार को उत्तर -पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया।

बता दे कि विकास खेड़ा इससे पहले जोधपुर मंडल में ही मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पद पर पदोन्नति के पश्चात जोधपुर में ही पदस्थापित होने पर मंगलवार को उन्होंने निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा से कार्यभार प्राप्त किया।

खेड़ा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनका बेहतर यात्री सुविधाओं और बेहतर प्रशासनिक तालमेल पर फोकस रहेगा।उल्लेखनीय है कि खेड़ा के कार्यकाल में ही उत्तर-पश्चिम रेलवे में ई – नीलामी व्यवस्था सर्वप्रथम जोधपुर मंडल तथा रेलवे व डाक विभाग की जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट स्कीम आरंभ हुई ।

Click to listen highlighted text!