Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

दृष्टिकोण: भाजपा के मजबूत किले में सेंध लगा पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल

संजय आचार्य “वरुण”

लोकसभा चुनाव 2024 की चौसर बिछ चुकी है। तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है। राजस्थान में मतदान 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में होगा। 4 जून को मतगणना के साथ परिणाम घोषित होंगे।कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम सामने आने से पहले बीकानेर जिले में इस बार मुकाबला रोचक होने की उम्मीद थी परन्तु कांग्रेस ने विधायक का चुनाव हारे हुए गोविंद राम मेघवाल को प्रत्याशी बनाकर भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लगातार चौथी जीत का तोहफा दे दिया है। ऐसा पूरे बीकानेर में माना जा रहा है। तीसरी ताकत बीकानेर में न तो पहले किसी चुनाव में उभर पाई है और न ही आगे ऐसी कोई संभावना दिखाई देती है। कई बार देवीसिंह भाटी बागी बनकर भाजपा के लिए थोड़ी बहुत मुश्किल खड़ी कर दिया करते थे लेकिन अब तो वे भी दल बल सहित भाजपा में हैं। स्वाभाविक है कि गोविंद राम मेघवाल चुनाव जीतने और पिछली हार को भुलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे । अर्जुन राम मेघवाल वर्तमान में बहुत ही सशक्त स्थिति में हैं। विधानसभा चुनावों में राजस्थान भाजपा में उनका वर्चस्व देखने को मिला था। अर्जुन राम इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी मंत्रियों में से एक गिने जाते हैं। देखना यह भी है कि वसुंधरा जैसे दिग्गज नेताओं को टालकर पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाना प्रदेश की जनता को कितना रास आता है और भाजपा 25 में से कितनी सीटों को अपनी तरफ खींच पाती है। हालांकि देश और प्रदेश में अभी तक बना हुआ राममय वातावरण भाजपा को ही मजबूत कर रहा है। अभी तक की सारी स्थितियां सीधी सीधी भाजपा के पक्ष में जाती दिख रही हैं। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में कांग्रेस कुछ उदासीन सी भी लग रही है। अभी तक तो कांग्रेस की गाड़ी चरमराती हुई केवल डोटासरा के भरोसे ही चल रही है। बहरहाल, देखते हैं आगे और क्या घटनाक्रम घटित होता है। ताजा अपडेट के लिए बने रहिए अभिनव टाइम्स के साथ।

Click to listen highlighted text!