अभिनव टाइम्स । अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने करीब 7 वारदातें करना कबूला है। गुरुवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जिससे मामले में अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि 23 अगस्त 2022 को अंदरकोट निवासी परिवादी अल्ताफ पुत्र जमालुद्दीन ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की 22 अगस्त 2022 को उसके पिताजी जमालुद्दीन ने एक्टिवा स्कूटी नाला बाजार में खड़ी की थी, जो रात्रि में चोरी हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
आरोपी को किया गिरफ्तार, 7 वारदातें कबूली
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में गत 20 दिनों के अंदरकोट से 5 एक्टिवा स्कूटी चोरी की वारदात सामने आई। जिस पर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए बुधवार को अंदरकोट निवासी अशरफ खान उर्फ शेरखान ( 20 ) पुत्र फिरोज खान को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी अशरफ शातिर प्रवृत्ति का है। जिसने अजमेर शहर में 6 से 7 वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। गुरुवार को आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।