अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा: बाजार में पार्क की गई गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की पिकअप व एक स्कूटर भी बरामद किया है। दोनों युवक एमपी के रहने वाले हैं।
बिजौलिया में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोपहर में अपने कमरे से भीलवाड़ा आ जाते थे। इसके बाद शाम के समय शहर में पार्क की गई गाड़ियों की रेकी करते थे। मौका मिलते ही वह गाड़ी पार कर लेते थे।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि 6 फरवरी को रुक्कमणी कॉलोनी निवासी धर्माराम पुत्र किशनाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की रात को उसने अपनी पिकअप गाड़ी को अंबाजी मार्केट के वहां खड़ी की थी। रात को करीब 11 बजे उसकी गाड़ी में लगे फास्ट टैग से टोल कटने से मैसेज आया। इसके बाद वह अंबाजी मार्केट में अपनी पिकअप को देखने गया।
वहां से गाड़ी गायब थी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एमपी सिंगोली हाल बिजौलिया निवासी राहुल लसोड (26) पुत्र विवेक कुमार व एमपी उज्जैन निवासी विशाल राव (22) पुत्र घनश्याम राव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने पिकअप चोरी करना कबूल किया। दोनों की निशानदेही पर चोरी की पिकअप व एक स्कूटर बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।