
जयपुर, 6 जून। बारां जिले के संबलपुर एनीकट पर ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलश यात्रा एवं सरोवर जल पूजन आकर्षण के केन्द्र रहे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर एवं जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम में संबलपुर ग्राम में नवनिर्मित एनिकट का पूजन कर लोकार्पण किया गया। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत इस एनीकेट का निर्माण 37.03 लाख रुपए की लागत से किया गया है। राज्य सरकार ने अटल भूजल योजना में इस क्षेत्र में 246 लाख रुपए की लागत से 32 कार्य स्वीकृत किए थे। जिसमे से 26 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्य 25 जून तक पूरे हो जाएंगे।श्री दिलावर ने कलश यात्रा में शामिल माताओं बहनों का अभिवादन किया।
श्री मदन दिलावर ने कहा कि जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का मूल है और इसे पूजनीय मानकर संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने मिलकर जल स्रोतों की रक्षा कर भूजल स्तर बढ़ाने और पौधारोपण को जन-आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ का उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने चेताया कि जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण, जल अपव्यय और प्रदूषण विनाशकारी है, इसे रह हाल में रोकें। उन्होंने उद्योगों को भी अपने अपशिष्ट का सही उपचार कर जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की बात कही।
श्री ओटा राम देवासी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की रही है। आज की पीढ़ी को पारंपरिक जल स्रोतों की रक्षा कर भविष्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।इस अवसर पर पीपल के पौधे का पूजन किया गया और जल संकल्प दिलवाया गया, क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में किशनगंज विधायक श्री ललित मीणा, जिला कलक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी श्री राजकुमार चौधरी, उप जिला प्रमुख श्री छीतरलाल मेघवाल, एडीएम श्री दिवांशु शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्री राजवीर सिंह चौधरी, श्री नरेश सिकरवार, श्री जगदीश मीणा, श्री आनंद गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संबलपुर ग्राम में नवनिर्मित एनिकट का अतिथियों ने विधिविधान से पूजन कर लोकार्पण किया। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत इस एनीकेट का निर्माण 37.03 लाख रुपए की लागत से किया गया है। प्रदेश सरकार ने अटल भूजल योजना में इस क्षेत्र में 246 लाख रुपए की लागत से 32 कार्य स्वीकृत किए थे। जिसमे से 26 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्य 25 जून तक पूरे हो जाएंगे।
मंत्री दिलावर ने किया कलश यात्रा में शामिल माताओं बहनों का अभिवादन शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर अपनी सहृदयता और शालीनता के लिए जाने जाते है। बिना किसी दिखावे और आडंबर के मंत्री दिलावर लोगो के बीच पहुंचकर उनसे अपने परिवार की तरह मिलते है। यहां सबलपुर में एनिकट के लोकार्पण एवं वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान कार्यक्रम के दौरान जब महिलाओं की कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची तो मंत्री दिलावर खुद उठकर माताओं बहनों के बीच पहुंचे और उनके साथ आत्मिक संवाद किया। मंत्री ने महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए उनके परिजनों की कुशलक्षेम पूछी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर ने नशा मुक्ति के पोस्टर को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।