Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

मिठाई की दुकान पर तोड़फोड़:होटल विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, मारपीट और तोड़फोड़

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
आपसी विवाद के चलते खाजूवाला में शनिवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने हाे गए। इस दौरान एक युवक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर मारने का प्रयास किया। एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस के अनुसार खाजूवाला में शुक्रवार देर रात राजीव सर्किल चौराहा के पास स्थित एक होटल में जमीन विवाद की बात को लेकर आपसी बोलचाल के बाद लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। इसमें दुकानदार राजेश शर्मा का आरोप हैं कि वह किसी काम से घर पर गया था और पीछे से दुकान में आये कुछ लोगों ने उसके बेटे कृष्णा के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और एएसआई संतराम बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। खाजूवाला पुलिस ने ग्रामीणों के रोष को देखते तुरंत प्रभाव से दो जनों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार रात के झगड़े के घटनाक्रम में कपिल कुमार पुत्र शंकरलाल बिश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी 2 पीएम मोहनगढ़ जिला जैसलमेर व सुरेंद्र कुमार पुत्र शंकरलाल बिश्नोई उम्र 47 वर्ष निवासी 12 केजेडी खाजूवाला को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं

और एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई हैं। इससे पूर्व सीएचसी खाजूवाला में कृष्णा का प्राथमिक इलाज करवाया गया। वहीं पुलिस थाना खाजूवाला में इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। जिसमें राजेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड नंबर 16 खाजूवाला ने नामजद नो व्यक्तियों सहित 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं कि वह सभी एकराय होकर देर रात्रि राजीव सर्किल चौराहा पर स्थित उसके होटल पहुंचे।

जहां उसके बेटे कृष्णा के साथ होटल में जबरदस्ती लाठी-डंडों से मारपीट की। फिर जान से मारने की नीयत से कैम्पर गाड़ी आरजे 43 जीए 3262 को चलाकर ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर मारपीट कर भाग छूटे। इसके साथ ही काउंटर का शीशा तोड़कर सामान बिखेर दिया और 37 हजार 860 रूपये निकाल ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई संतराम ने शुरू की हैं।

Click to listen highlighted text!