Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

50 फीसदी गौवंशों में हुआ वैक्सीनेशन: लंपी ग्रसित गायों का लिया गया सैंपल, गौशाला में 83 केस रिपोर्ट

अभिनव टाइम्स.कोटा। कोटा जिले में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए गौवंशों में गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में 50 प्रतिशत गौवंशों में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। शनिवार को पशुपालन विभाग की टीम ने नगर निगम की किशोरपुरा स्थित गौशाला में संक्रमण का शिकार हुई और ठीक हुई गायों का ब्लड सैंपल लिया।

इस सैंपल के जरिए अब यह देखा जाएगा कि संक्रमण से ठीक हुई गायों में उसका कितना असर हुआ, जो गाय संक्रमण का शिकार हुई उसमें इस वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता कितनी बनी। सैंपल को जांच के लिए जयपुर भिजवाया जाएगा।

साथ ही संक्रमण का शिकार गायों का सैंपल लेकर जांच की जाएगी कि संक्रमण का स्तर इन गायों में कितना है। क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र के उपनिदेशक डॉ लक्ष्मण राव ने बताया कि शनिवार को 5 गायों के सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि अभी वायरस का खतरा बना हुआ है लेकिन संक्रमण की दर कम है। उन्होंने कहा कि कोटा में 50 फीसदी गौवंशों में वैक्सीनेशन का काम हो चुका है ऐसे में बीमारी के फैलने का खतरा कम है।

इधर नगर निगम की गौशाला में करीब 83 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर ठीक भी हो चुके हैं। ज्यादातर शहर से पकड़ कर लाई जा रही गायों में लंपी के मामले सामने आ रहे हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!