बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। BSF में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 110 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां BSF के SMT (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी। जिसके लिए 10वीं पास लेकर ग्रैजुएट कैंडीडेट्स उम्मीदवार 11 जुलाई तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
BSF के रिक्यूटमेंट डिपार्टमेंट की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर पद पर 22 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिनमें सब इंस्पेक्टर (विहिकल मैकेनिक) के 12, सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) के 4 और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) के 6 पद शामिल हैं। वहीं कॉन्स्टेबल के 88 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
सैलरी
BSF में 110 पदों पर होने वाली भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स के लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जो 35,400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक होगी। जबकि कॉन्स्टेबल के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-मैक्ट्रिक्स 3 के अनुसार 21,700 रुपए से 69,100 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
- कॉन्स्टेबल के पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं तय की गई है। यदि उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास हैं और उसके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट या तीन वर्ष का अनुभव है तो वह अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल को भेज सकता है।
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ही सब इंस्पेक्टर (व्हीकल मैकेनिक), सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
- अब Group-B & C combatised posts in the Border Security Force, SMT WKSP के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।