Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

16 हजार पदों पर निकली वैकेंसी:7वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, 1.43 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले एक महीने में 10 विभागों में 16 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

जिनमें रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, वॉक-इन-इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 20 हजार 500से लेकर 1 लाख 43 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स में 3055, होमगार्ड में 1500, कर्मचारी भविष्य निधि में 2859, गेल इंडिया लिमिटेड में 120 सीमा सुरक्षा बल में 247, बिहार विधानसभा में 69, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 63, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 9212, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 325 और इग्नू में 200 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के 3055 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए नर्सिंग यह बीएससी कर चुके उम्मीदवार 5 मई तक एम्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे-लेवल-7 के अनुसार 44,900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी : 3000 रुपए

एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस : 2400 रुपए

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे इस ऑफिशियल वेबसाइट, norcet4.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फिर रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Click to listen highlighted text!