Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

SBI में निकली वैकेंसी:42 की उम्र तक के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 78,000 तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 5 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जहां सिलेक्ट होने पर उसे मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी
SBI में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एज लिमिट
SBI में निकली वैकेंसी में 18 से लेकर 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क रुपये 750 अदा करना है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है।

ऐसे करें आवेदन

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “करिअर” टैब पर क्लिक करें।
  • “एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें।
  • अब पूछे गए विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Click to listen highlighted text!