Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

इंडियन बैंक में निकली वैकेंसी:35 साल की उम्र तक के उम्मीदवार 28 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

अभिनव न्यूज
जयपुर:
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के जरिए 28 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

एमबीए और कुछ के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित पद में डिप्लोमा मांगा गया है।

एज लिमिट

विभिन्न पदों के लिए 18 से 35 साल आयु सीमा तय की गई है। हालांकि अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को 4 वर्ष की छूट भी दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले नंबर्स के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। एग्जाम में कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा।

एप्लीकेशन फीस

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपए और अन्य सभी के लिए 800 रुपए फीस तय की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए careers सेक्शन में जाएं।
  • Recruitment of Specialist Officers 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट करें।

ऑफिशियल के लिए नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें…

Click to listen highlighted text!