Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

इंडियन एयरफोर्स में निकली वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार 31 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

अभिनव न्यूज।
इंडियन एयरफोर्स ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कारपेंटर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, प्रैक्टिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एयरफोर्स में होने वाली इस भर्ती के तहत सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित इंडियन एयरफोर्स के स्टेशन में पोस्टिंग दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • टर्नर : 20 पद
  • मशीनिस्ट : 30 पद
  • फिटर : 110 पद
  • शीट मेटल कर्मचारी : 25 पद
  • वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक : 30 पद
  • कारपेंटर : 10 पद
  • इलेक्ट्रिशियन : 20 पद
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल : 5 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

भारतीय वायु सेना के कानपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित स्टेशन के लिए निकाली गई अप्रेंटिसशिप वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही से सम्बन्धित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र कट-ऑफ डेट पर 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Find an Apprenticeship Opportunity के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Airforce Station Kanpur Apprentice Recruitment 2022 के लिंक पर जाएं।
  • अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • सबमिट किए गए अप्लीकेशन का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लें।
Click to listen highlighted text!