Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

गुजरात हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार 30 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई

अभिनव न्यूज
जयपुर।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात हाईकोर्ट ने जिला अदालतों में चौकीदार, वाटर सर्वर, चपरासी, लिफ्टमैन, होम अटेंडेंट, जेल वार्डर और स्वीपर के पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत गुजरात हाईकोर्ट कुल 1499 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

गुजरात हाईकोर्ट में निकली भर्ती में 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रकिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 14 हजार 800 रुपए से लेकर 47 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एज लिमिट

गुजरात हाईकोर्ट की चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 33 साल होना जरूरी है। एससी, एसटी, एसईबीसी, इडब्ल्यूएस और महिलाओं को पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देना होगी। जबकि एससी, एसटी, एसईबीसी, इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह फीस 150 रुपए हैं। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी फीस 150 रुपए है।

ऑनलाइन करना है अप्लाई

गुजरात हाईकोर्ट के इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर लॉग ऑन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद, आपको Gujarat High Court Peon Online Application Form ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक खोजना होगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  • Gujarat High Court Peon Online Form आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए गुजरात हाई कोर्ट चपरासी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट ले लें।
Click to listen highlighted text!