Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

मंत्रिमंडल सचिवालय में निकली वैकेंसी:12वीं पास उम्मीदवार करें अप्लाई…

अभिनव न्यूज
जयपुर।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में 1600 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में क्लर्क से लेकर A-ग्रेड अधिकारी स्तर के पदों पर भर्तियां की जाएगी।

जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 8 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद अगस्त में CBT टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी
केंद्र सरकार में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।

इस तरह करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े..

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें…

Click to listen highlighted text!