Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

AIIMS में निकली वैकेंसी:30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 5 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

अभिनव न्यूज
जयपुर।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 3055 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएगी।

नर्सिंग या बीएससी कर चुके उम्मीदवार 5 मई तक AIIMS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों।

एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे-लेवल-7 के अनुसार 44,900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपए आवेदन शुल्क है, जबकि एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2023) के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Click to listen highlighted text!