Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

लाइब्रेरियन के पदों पर निकली वैकेंसी:40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, 57 हजार रुपए मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर mppsc.mp.gov.in 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 57 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • लाइब्रेरियन – 255
  • यूआर – 57 पद
  • एससी – 24 पद
  • अनुसूचित जनजाति – 97 पद
  • ओबीसी – 56 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 21 पद

सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 57 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए देने होंगे। जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं और एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे।

एज लिमिट

21 से 40 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे एसएलईटी / एसईटी में उपस्थित होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
  • अब यहां लाइब्रेरियन पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • विवरण दर्ज करें और आवेदन करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Click to listen highlighted text!