अभिनव न्यूज, बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर धड़ से कलम…हत्या..बदला..अब हम कुछ करेगा…अपना टाइम आयेगा जैसे भडक़ाऊ कमेंट्स करने वालों पर अब खुफिया पुलिस विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए नजर रखेगी और कमेंट्स करने वालों को चंद घंटों में डिटेन कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आईपीएस डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहे अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट रिसर्च करने के बाद खुफिया पुलिस ने एक शब्दावली तय की है । इसमें सर धड़ से कलम, हत्या, बदला,अपना भी टाइम आएगा, अब हम कुछ करेगा… के साथ आतंकवाद से जुड़े शब्दों की एक सूची बनाई गई है।
सोशल मीडिया पर इनमें से किसी भी शब्द का उपयोग करने वाले व्यक्ति का डाटा तत्काल खुफिया विभाग के पास होगा। डॉ.कपूर ने बताया कि इसके लिये पुलिस के अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। इसका उद्देश्य अपराध होने से पहले अपराधी को गिरफ्तार किया जा सके।