Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

उर्दू अकादमी अध्यक्ष हुसैन रज़ा खान और ओएसडी फारुख आफरीदी का किया अभिनंदन

अभिनव न्यूज।
चूरू: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी फारूख आफरीदी व राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन प्रोफेसर हुसैन रज़ा खान व साहित्य आकादमी चेयरमैन दुलाराम सहारण के चूरू आगमन पर लोहिया कॉलेज के पास कांग्रेस नेता जमील चौहान के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया
इस मौके पर चौहान ने कहा कि विभिन्न साहित्य अकादमियों में हाल ही में की गई नियुक्ति के बाद राजस्थान के साहित्य जगत में एक हलचल है और लगातार सक्रियता दिख रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भाषा, साहित्य और संस्कृति के विकास को लेकर एक दूरदृष्टि रही है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में राज्य के साहित्य जगत में और सक्रियता तथा बेहतरी आएगी।

इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष मुबारक भाटी, इदरीश राज खत्री, मनोनीत पार्षद दीपिका सोनी, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष सलीम मिस्त्री, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनीता बाकोलिया, इक़बाल रुकनखानी,नगर सेवादल सलीम चौहान, आमिर रियाजत खान, सिराज जोईया, शराफ़त खान, इफ़्तेख़ार खान, राकेश शर्मा, सत्यनारायण बाकोलियासुफ़ियान खत्री आदि ने भी आफरीदी और खान का स्वागत किया। इस दौरान चौहान ने चूरू क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों से मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को अवगत करवाया।

Click to listen highlighted text!