Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

UPSC Pre Exam: यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा आज, दो पारियों में होगा एग्जाम, ये दस्तावेज ले जाना होगा आवश्यक

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आज सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 108  केंद्रों पर परीक्षा होगी. जहां कुल 46065 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. एग्जाम दो पारियों में आयोजित किया गया है. जिसमें पहली पारी सुबह साढ़े 9 से 11.30 बजे तक. जबकि दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी. 

परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 की पहली पाली की परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर 1 के लिए सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी. पेपर 1 में 100 प्रश्न होंगे, दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन पेपर 2 के लिए दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. पेपर 1 और 2 दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. और पेपर 2 में 80 प्रश्न होंगे,  

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने चाहिए. जिसमें एडमिट कार्ड 2024, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और एक वैध सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी, जैसे मूल आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य फोटो आईडी प्रमाण शामिल है. ताकि सही उम्मीदवार के रूप में पहचान हो सके. 

Click to listen highlighted text!