अभिनव न्यूज।
कोटा: राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वन रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कुल 36000 पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए कोटा शहर में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। सुबह 10 से 12 बजे तक पेपर हुआ तो शाम को 3 से 5 तक पेपर होगा।
परीक्षार्थियों को दोनों ही पारियों में निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित किया गया इसके बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एंट्री दी गई।
परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे जो परीक्षार्थी किसी कारण लेट हो गए उन्हें 9 बजे बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं नयापुरा इलाके में जेडीबी कॉलेज में लेट पहुंचे परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया, और रोड पर जाम लगाकर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर परीक्षार्थियों को खदेड़ा और रोड खाली करवाया।