


अभिनव न्यूज, बीकानेर। एक घर से सात लाख 80 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के कायम नगर की है। जहां 24 अप्रैल व 25 अप्रैल की रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सात लाख 80 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। इस संबंध में युसुफ अली पुत्र नूरेखां ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के ताले तोड़कर सात लाख 80 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।