Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छात्र धरने पर बैठे; 6 महीने में दूसरी घटना

अभिनव न्यूज, अजमेर । अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने बुधवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक स्टूडेंट के सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। 6 महीने में सुसाइड करने की यह दूसरी घटना है।

मामला अजमेर के बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सिटी में बुधवार रात 10:45 बजे का है। लद्दाख की रहने वाली फ़ुन्स्टॉग डोल्मा (28) सोशलवर्क डिपार्टमेन्ट की पीएचडी स्टूडेंट थी।घटना की जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी की एम्बुलेंस के जरिए उसे किशनगढ़ यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पंखे पर लटकी हुई देखी गई 

पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा कैंपस के हॉस्टल बी-1 में रहती थी। बताया जा रहा है कि आठ बजे फुन्स्टाॅग डोलमा ने खाना खाया था। इसके बाद वह अपने हॉस्टल के रूम में चली गई। अन्य गर्ल्स स्टूडेंट ने खिड़की से देखा तो पंखे पर लटकी हुई देखी। इस पर वार्डन को सूचना दी गई। फिर डोल्मा के रूम का दरवाजा तोड़ा गया और उसे नीचे उतारा गया। यहां से उसे यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशनगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। हैरानी की बात ये भी है कि इसके बाद भी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। जब मृतका को हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां से पुलिस को सूचना मिली।

निष्पक्ष जांच की मांग के लिए धरना 

जब सुसाइड की जानकारी दूसरे स्टूडेंट को मिली तो वे रात में ही धरने पर बैठ गए और 7 दिन में घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग करने लगे। बांदरसिन्दरी थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से सूचना मिली है। पुलिस रात को अस्पताल पहुंची। बॉडी मॉचर्यूरी में रखवा दी है। सुसाइड को लेकर कोई सूचना प्रशासन ने नहीं दी। न ही अब तक किसी की ओर से कोई रिपोर्ट मिली है। इस सुसाइड के बाद अब भी स्टूडेंट्स का धरना जारी है। वे यूनिवर्सिटी के बाहर बैठ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!