Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

अभिनव न्यूज, कोटा । कोटा शहर में कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत दी है। शिकायत में युवकों ने बताया कि इंस्टीट्यूट ने 12 महीने के कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर उनसे 40 से 56 हजार रूपए वसूले। जब जॉब देने की बारी आई तो इंस्टीट्यूट संचालक ऑफिस बंद करके फरार हो गया। बाद में पता लगा कि फ्रेंचाइजी की अवधि की खत्म हो चुकी।

पीड़ित वैभव गुप्ता ने बताया गुजरात के अहमदाबाद की IANT EDUCOM PVT. LTD देशभर में कम्प्यूटर कोर्स करवाती है। दीपक रामानी नाम के व्यक्ति ने कोटा में कम्पनी की फेंचाइजी ले रखी थी। गुमानपुरा इलाके में लाल रेडीमेड शोरूम पर दीपक रामानी का अबज टेक्रोलॉजी के नाम से ऑफिस था। वैभव ने बताया कि जुलाई 2022 में उसने एडमिशन लिया था। एडमिशन के दौरान दीपक ने 1 साल का कंप्यूटर कोर्स करने के बाद नौकरी की गारंटी दी थी।

नौकरी की गारंटी देने पर उसने 53 हजार जमा करा दिए। साल भर पूरा होते ही दीपक रामानी ने ऑफिस बंद कर दिया। अब बेरोजगार युवा ऑफिस के चक्कर काट रहे है। वैभव ने बताया कि उसके जैसे भानू सैनी से 56 हजार, हिमांशु योगी से 56 हजार, हिमांशु मीणा ने 56 हजार, अभिषेक सुमन से 55 हजार आयुष बोहरा व मोहित सुमन से भी कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी देने का झांसा देकर 56-56 हजार की फीस ली।

इधर IANT EDUCOM PVT. LTD ने चेतावनी नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा कि दीपक रामानी ने कंपनी के मापदंडों नियम और शर्तों का पालन नहीं किया। और समय-समय पर फ्रेंचाइजी को नवीनीकरण नहीं करवाया। दीपक रामानी और उनकी फर्म अबज टेक्रोलॉजी के साथ IANT EDUCOM PVT. LTD से मौजूदा समय मे कोई समझौता फ्रेंचाइजी नही है। दीपक रामानी की फर्म अबज टेक्रोलॉजी अपने मनमुताबिक कम्पनी बनाकर अवैध तरीके स्टूडेंट्स को भ्रामक स्कीम बताकर सेंटर चला रही है। और स्टूडेंट्स से ज्यादा फीस वसूल रही है। इस फीस के लिए IANT किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं है।

Click to listen highlighted text!