Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पक्षियों के लिए “परिंडा बांधों”के तहत कार्यक्रम का आयोजन अणतपुरा मे

अभिनव न्यूज
अणतपुरा।
कस्बे के निकटतम ग्राम पंचायत अणतपुरा मे गुरुवार को उप पशु चिकित्साल मे पक्षियों के लिए “परिंडा बांधों”के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया डाक्टर लक्ष्मी सिंह रतनू वह रामचंद्र बिजारणियां सरपंच बाबु लाल चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया

बिजारणियां ने बताया की सामाजिक सरोकारों के उत्थान और बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के उद्देश्य से पंछी बचाने के साथ.साथ मानवता का सन्देश देते एक परिवार.एक परिंडा मिशन का शुभारम्भ किया गया। अनेकों स्थानों सहित गाव भर में 110परिंडे बांधे एवं वितरित किए जाएंगे बिजारणियां ने कहा कि पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं । पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं ।

हमें पक्षियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पक्षियों से वातावरण में सौंदर्य बना रहता हैं । हमें हमारे आस .पास के वातावरण में वृक्षों पर पक्षियों के लिए घोंसले लगाने चाहिए एवं सुरक्षित जगहों पर पक्षियों के लिए दाना.पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। डाक्टर लक्ष्मी सिंह रतनू ने लोगो से अपील करते हुए कहा की यदि पक्षियों के लिए गर्मी में दाना .पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती हैं तो उसके कारण कई भूख और प्यास से मर जाते हैं।

हम अपने आसपास के पेड़ों पर उनके लिए दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, जो पक्षियों की जिंदगी को बचाने के लिए अच्छा साबित होगा। प्रत्येक परिवार को कम से कम एक परिंडा जरूर लगाना चाहिए। हमें इस बात का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए कि पक्षियों के लिए उपलब्ध पानी का पात्र खाली ना हो।
इस दौरान श्री राम यादव आशीष वर्मा महेश कुमावत सहित समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे

कंटेंट: मोना कुमावत

Click to listen highlighted text!