Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

अंडर: 17 फुटबॉल का हुआ आगाज, पहले दिन खेले गए 2 मुकाबले

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर 17 बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में खेला गया। पहले दिन दो मैच खेले गए ।
आयोजन सचिव चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि पहला मैच मास्टर बच्ची क्लब वर्सेज फ़्रेंड्स क्लब बीकानेर के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया और फ़्रेंड्स कल्ब 2-1 से विजय रही।

वही दूसरा मैच करणी क्लब vs मास्टर उदय फुटबॉल क्लब (MUFC) के बीच खेला गया जिसमें एक तरफा मुकाबले में MUFC को करणी क्लब ने 8-0 से पराजित किया ।

। आज के मैचों में मुख्य अतिथि के तौर पर केशव जी पुरोहित वरिष्ट शारीरिक शिक्षक, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री रहमत जी अली, एंव पंकज ओझा (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी) रहे । आयोजन से जुड़े विवेक ओझा ओर अनिल छंगाणी ने बताया कि कल दो मैच सुबह और फाइनल शाम को 5:30 बजे खेला जाएगा ।

जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया आयोजन मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा किया जा रहा है ।आयोजन सचिव चंद्र मोहन जोशी युवा नेता ने बताया कि मैच में रेफ़री महावीर जी, शिव कुमार शर्मा, देवेंद्र पुरोहित एंव माणक जी थे ।आब्जर्वर के रूप में अपनी सेवा उम्मेदसिंह जी ने दी ।पूर्व खिलाड़ी शंकर जी ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेसित की ।

Click to listen highlighted text!