Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

यूजीसी चैयरमेन की घोषणा:यूजीसी नेट सेकंड फेज 2 की एग्जाम स्थगित

अभिनव टाइम्स । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के सेकंड फेज को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके इस बारे में घोषणा की है।

64 विषयों के लिए होगी एग्जाम

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सेशन) के आखिरी फेज-2 की परीक्षा अब 20 से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है। सेकंड फेज में 64 विषयों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली थी। जिसे अब टाल दिया गया है।

सोशल मीडिया के दावों पर ध्यान न देने की सलाह

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे फर्जी नोटिस पर ध्यान न दें। बल्कि नए अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें। किसी भी सवाल या समस्या का हल जानने के लिए ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क करें।

16 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए परीक्षा केंद्र के शहर 11 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 16 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Click to listen highlighted text!