Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, March 9

नहीं भरा यूडी टैक्स, निगम आयुक्त ने दो बिल्डिंग को सीज करने के दिए आदेश

अभिनव न्यूज, बीकानेर। नगर निगम द्वारा दो बिल्डिंग को सीज करने के आदेश किए गए है। इस सम्बंध में आयुक्त मयंक मनीष ने आदेश दिए है। दरअसल बीकानेर में नगर निगम का करोड़ों का यूडी टैक्स बकाया है। बकाया टैक्स नहीं भरने के चलते निगम ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष पूरा होने के साथ ही टैक्स वसूली का दबाव है। यूडी टैक्स न नहीं देने वालों के प्रतिष्ठान अब सीज करने की तैयारी बुधवार को शुरू कर दी गई। निगम ने यूडी टैक्स के बकाएदारों के सैकड़ों प्रतिष्ठानों की सूची बना ली है। फिलहाल दो भवनों को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश जारी हो गए हैं।

जिन लोगों को नोटिस मिल चुका उन पर तो गाज गिरनी तय है। बुधवार को निगम आयुक्त ने टीम बनाकर नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 131,132 और 133 की शक्तियों का उपयोग करते हुए सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा के पास एक बल्डिंग को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश जारी किए। कई बार नोटिस के बाद भी यूडी टैक्स जमा नहीं किया गया। दूसरी कार्रवाई नोखा रोड जैन कॉलेज के पीछे होगी। वहां भी टैक्स बकाया होने पर बिल्डिंग को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश कर दिए।

Click to listen highlighted text!