अभिनव न्यूज।
अजमेर : अजमेर में स्कूटी पर अपनी बेटी के साथ घर जा रही महिला का पर्स छीनकर ले जाने का मामला सामने आया। बाइक सवार दो युवकों की ओर से की गई छीना-झपटी में महिला गिर गई और चोटें आई, जिनको उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने बेटी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गजानन्द विहार कॉलोनी, राम मंदिर चौराहा ईदगाह रोड वैशाली नगर अजमेर निवासी मीनल तंवर पुत्री संजय तंवर ( 24) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 19 नवम्बर की शाम सात बजे वह अपनी स्कूटी पर मां विद्या तंवर को लेकर कमल बाकोलिया के घर वाली दिशा में अपने घर लॉयंस क्लब की ओर से जा रहे थे। उसी समय लॉयन्स क्लब के पास पीछे से दो लडके मोटर साइकिल पर आए, जिनकी उम्र करीब 23 -24 साल होगी। पीछे से आकर मम्मी के हाथ मे पकडा पर्स छीन कर ले गए । पर्स छीनते समय झटका लगने से मम्मी रोड पर गिरी और सर-पसलियों में चोट आई। जिनकों उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गम्भीर है। पर्स में एक मोबाइल फोन व करीब ढाई से तीन हजार रुपए थे। पुलिस ने पीड़िता की बेटी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई अमरचंद को सौंपी है।