Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मुंबई से सटे रायगढ़ में दो संदिग्ध नाव बरामद, हथियार मिलने के बाद इलाके में हाई अलर्ट

अभिनव टाइम्स । मुंबई (Mumbai) से सटे रायगढ़ (Raigad) में दो संदिग्ध नाव (Boats) बरामद की गई है. नावों में हथियार के मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि किसी मछुआरे ने मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं, नाव में हथियार मिलने के बाद इलाके भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ये बोट यूके में रजिस्टर है.

सूत्रों ने बताया कि यह बोट ओमान के पास डिस्ट्रेस में थी तभी इस बोट के लोगों को ओमान में रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद से ये बोट वहां पानी में ऐंकर की गई थी जो बहते हुए रायगढ़ आ गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये बोट बहते हुए भारत में आ गई है. इसमें कुछ डिसमेंटल हथियार मिले है. शुरुआती जांच में टेरर एंगल नहीं दिख रहा है.

एबीपी न्यूज़ ने मेरीटाइम नेपच्यून सिक्योरिटी कंपनी लंदन ऑफिस में फोन किया. वहां विक्टोरिया नाम की महिला ने फोन उठाया. उनसे रायगढ़ में मिले हथियार से बारे बक्से के बारे में पूछने पर वे बोली कि वो अपने सीनियर्स से बात कर जानकारी लेकर फिर हमें जानकारी देंगी. आधे घंटे का समय मांगा है. जानकारी के लिए रायगढ़ में जो हथियार से भरा बक्सा मिला उसपर मेरीटाइम नेपच्यून सिक्योरिटी लिखा हुआ है. 

रायगढ़ कलेक्टर ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर आसपास के इलाके में कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है या उन्हें किसी पर शक होता है तो तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें. पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी है. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल भी मौके पर जाने के लिए हुए रवाना हैं. विनीत अग्रवाल का कहना है कि हम आतंकी एंगल की जांच कर रहे हैं. स्थानीय विधायक जयंत पाटिल ने जानकरी दी है कि जो बोट मिली है समंदर में उसमें 3 एके-47 गन और 248 जिंदा कारतूस मिले हैं. ये जानकारी उन्हें एसपी ने दी है.

बताया जा रहा है कि इन हथियारों में एक नहीं बल्कि 3 AK-47 राइफलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नाव में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. इसमें केवल हरियार थे. वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, ATS इस पूरे मामले की जांच कर सकती है. नाव कहां से आई और कौन लोग इसमें शामिल हो सकते हैं सभी कड़ियों पर जांच एटीएस की टीम कर सकती है. 

एटीएस दे सकता है दखल

बता दें, समुद्र के रास्ते दो बार पहले ऐसे ही मुबंई को दहलाया जा चुका है. पहले भी इसी तरह नाव के जरिए हथियारों को मुंबई के अंदर लाया गया था और बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पुलिस फिलहाल इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है साथ ही एटीएस भी अभी नजर बनाए हुए है. हालांकि, ऐक-47 हथियारों की बरामदगी के बाद अब एटीएस इस मामले की जांच कर सकता है.

Click to listen highlighted text!