Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जेएलएन हॉस्पिटल में एडिनो वायरस के दो संदिग्ध मरीज भर्ती:जांच के लिए सैंपल कोलकाता और पुणे भेजे, 30 वर्षीय महिला मिली कोविड पॉजिटिव

अभिनव न्यूज
अजमेर:
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में बुखार व खांसी की शिकायत लेकर दो संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। प्राथमिक जांच में इन दोनों को एडिनो व एच-3 एन-2 वैरिएंट से संक्रमित माना जा रहा है। इन मरीजों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता व पुणे भेजे गए हैं। एडिनो वायरस की जांच केवल कोलकाता में होती है, जबकि एच-3 एन-2 की जांच पुणे में होती है। इन दोनों मरीजों को आम मरीजों से अलग रखा गया है।

अभी इन मरीजों की रिपोर्ट भी नहीं आई कि सोमवार देर शाम अजमेर में पाल बिछला निवासी 30 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। महिला की पहली पॉजीटिव रिपोर्ट आरटीपीसीआर पर आई है। पॉजीटिव के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए जयपुर भेजा है। दो दिन बाद रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। महिला को होम आइसोलेट के साथ ही परिजनों और संपर्क में आने वालों के भी सैंपल जांच के लिए टीम ने लिए हैं।

एडिनो वायरस : बच्चों को ज्यादा खतरा

एडिनो एक तरह का वायरस है, जो शरीर में हल्का और गंभीर दोनों तरह का संक्रमण कर सकता है। संक्रमण ज्यादातर श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। इससे सांस लेने में दिक्कत आती है। यह बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को अपनी चपेट में ले सकता है। एडिनो के सामान्य लक्षण फ्लू जैसे, सर्दी, बुखार, सांस लेने में समस्या, गले में खराश, निमोनिया और तीव्र ब्रोंकाइटिस हैं।

दो साल और उससे कम उम्र के बच्चे इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके लक्षणों में गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल संक्रमण से लेकर आम सर्दी जुकाम तक शामिल है। यह वायरस त्वचा के संपर्क से, हवा से खांसने और छींकने से और संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से फैल सकता है।

Click to listen highlighted text!