अभिनव न्यूज, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर वेतन विसंगतियों को लेकर सूरतगढ़ के उप कारागृह में जेल प्रहरीयों के चल रहे अनिश्चितकालीन मैस बहिष्कार और भूख हड़ताल के दौरान मंगलवार दोपहर बाद महिला और पुरुष प्रहरी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक उप कारागृह के आगे वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर जलप्रहरियों ने 21 जून से मैस का बहिष्कार कर धरना और भूख हड़ताल शुरू कर रखी है।
मंगलवार दोपहर बाद भूख हड़ताल पर बैठे पुरुष प्रहरी ओमप्रकाश और महिला प्रहरी सुचित्रा की हालत बिगड़ने पर उप-कारागृह के जेलर नरेश कुमार ने सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीआई ने सभी प्रहरियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान प्रहरी ओमप्रकाश और सुचित्रा की हालत गंभीर होने पर दोनों को एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
वहीं, जेलर नरेश कुमार ने भी ट्रॉमा सेंटर में पहुंचकर दोनों के स्वास्थ्य की चिकित्सकों से जानकारी ली। हॉस्पिटलाइज किए गए प्रहरी ओम प्रकाश और सुचित्रा ने कहा कि वेतन विसंगतियां को लेकर वे लंबे समय से आंदोलनरत हैं। राज्य सरकार को अनेकों बार इस संबंध में अवगत करवाया जा चुका है, मगर उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में वे भूखे रहकर ड्यूटी देते हुए अपना आंदोलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व भी दो जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनके स्वास्थ्य में अब सुधार है।