अभिनव न्यूज
सीकर: शादी में अनुबंध के अनुसार काम नहीं करने व समय पर खाना नहीं बनाने पर काम करने वालाें काे टाेका ताे उन्हाेंने रसाेई में गैस चालू छाेड़ दी और आग लगा दी। इससे दो लोग झुलस गए। सदर थाना पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश ने रिपाेर्ट दी है कि उसने अपनी बेटी की शादी में मिठाई व खाना तैयार करने के लिए कालू हलवाई काे कुछ पैसा एडवांस देकर ठेका दिया था, लेकिन हलवाई समय पर नहीं आया। फाेन करने पर उसने अपने आदमी भेज दिए।
आराेप है कि उन लाेगाें ने भी तय समय में अच्छा खाना तैयार नहीं किया और टाेकने पर रसाेई घर में गैस काे चालू छाेड़ दिया और आग लगा दी। जिसमें ओमप्रकाश का रिश्तेदार पवन व चाट का काम करने वाला युवक झुलस गया। आराेप है कि इसके बाद हलवाई की पत्नी और बेटा आया। उन्हाेंने 50 हजार रुपए मांगे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।