अभिनव न्यूज
बालेसर। घर से 500 मीटर दूर तालाब में नहाने उतरे दो मासूम चचेरे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। पानी से वापस बाहर नहीं आने पर साथ आए दो बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और घटनाक्रम बताया। सूचना के बाद परिवार वाले तालाब की ओर दौड़े, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकालकर बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। मामला जोधपुर के बालेसर स्थित मूडसर गांव का है। घटना 6 मई शाम करीब 6 बजे की है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम भाटेलाई चारणान ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम मूंडसर में बच्चों के डूबने की सूचना पर आगोलाई चौकी प्रभारी रूगाराम मय पुलिस टीम के साथ शाम 6 बजे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों एवं परिजनों ने बताया कि विकास (8) पुत्र प्रेमाराम जाट एवं नरपत (10) पुत्र चुनाराम जाट जो दिन में घर से निकले थे। खेलते-खेलते एवं नाडी में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से डूब गए।
चार बच्चे साथ गए थे साथ
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चार बच्चे खेलते खेलते तालाब पर गए थे। यह दो बच्चे तालाब के अंदर नहाने के लिए अंदर गए।
लेकिन वापस नहीं आए तो बाकी वाले बच्चे रोते रोते वापस गांव की तरफ आ रहे थे। गांव वालों ने पूछा तो बताया कि दोनों बच्चे तालाब के अंदर नहाने गए थे, लेकिन बाहर नहीं आए। तब ग्रामीण तालाब पर जाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की तो दोनों बच्चों के शव तालाब में मिले।