Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

अवैध हथियार और अफीम के साथ दो गिरफ्तार:1 बदमाश हुआ फरार

अभिनव न्यूज।
जोधपुर: अवैध हथियार व नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से 185 ग्राम अफीम का दूध, 5 लाख 90 हजार रूपए नगद, 12 बोर बंदुक व 23 जिंदा कारतुस भी बरामद किए हैं। वहीं एक स्कार्पियो व बाइक भी जब्त की है। इनसे पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश ऐसी जगह पर रूकते थे, जहां कम लोगों की आवाजाही रहती थी।

थानाअधिकारी दिलीप खदाव ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर शहर में पिछले दिनों हुई नकबजनी की घटनाओं को लेकर टीम गठित की गई थी। इसी दौरान 18 नवम्बर को रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि हरेंद्र उर्फ किशन जाट पुत्र शिवकुमार जाति जाट निवासी ढांढणिया निजी सोसायटी में रूका हुआ है। उसके पास अवैध मादक पदार्थ और हथियार है। इस पर टीम ने मौके पर दबिश दी। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर हरेंद्र मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके दो साथियों राजेंद्र गौड़ और विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक बाइक, चोरी की स्काॅर्पियो, 12 बोर बंदुक, 23 कारतूस, 185 ग्राम अफीम का दूध व 5 लाख 90 हजार रूपए बरामद किए गए।

पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर नेटवर्क पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही हरेंद्र की तलाश में भी टीम जुटी है। पुलिस टीम में एसआई महादेव, एएसआई भगाराम, हनुवंतसिंह, हैड कांस्टेबल दौलाराम, नरसिंहराम, कांस्टेबल पर्वतसिंह, जितेंद्रसिंह, देशराज, राजूराम, अमित कुमार मीणा शामिल थे।

Click to listen highlighted text!