Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

लव मैरिज को लेकर भिड़े दो परिवार,15 गंभीर घायल: 15 अप्रैल को किया था थाने में पेश

अभिनव न्यूज
मेड़ता।
मेड़ता के गोटन क्षेत्र के टालनपुर में बीती देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें रात को उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं बाकी घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार यह पूरा विवाद प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। गांव के परसाराम बांगड़ा के बेटे जयदेव ने गांव की ही एक युवती से करीब एक साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था। अभी पिछले महीने की ही 15 अप्रैल को प्रेमी युवक और युवती को थाने में पेश किया गया। इसके बाद युवती को उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया।

इस बीच युवती के परिवार वालों की ओर से युवक पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इस पूरी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इस पूरे प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों के अपने-अपने तर्क है। युवक-युवती के प्रेम विवाह की बात को लेकर ही सोमवार शाम करीब 6 बजे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

ऐसे में एक पक्ष के हीराराम बांगड़ा (60), रामलाल, रुखड़ी, मंजू, नैनी, लक्ष्मी और बलराम घायल हो गए, जिन्हें गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के भी 8 लोग घायल हो गए। उनको भी उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। अब घायलों में से अधिकांश की स्थिति ठीक बताई जा रही है। आपको बता दें कि प्रेमी युवक पहले जोधपुर में काम करता था और अभी गांव में ही काम करता है। वहीं प्रेमी युवती जोधपुर में एमए की पढ़ाई करती है।

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
दो गुटों में विवाद की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और हमने एकबारगी दोनों पक्षों के घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। 15 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। इनमें से युवक के पक्ष के 7 और युवती के पक्ष के 8 लोग घायल हुए है। अधिकांश की तबियत ठीक बताई जा रही है। इस मामले में अभी तक युवक के परिजनों की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है, जिसमें करीब 10-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की इंवेस्टिगेशन कर रही है।
गोपाल कृष्ण, थानाधिकारी, गोटन

युवक पक्ष के लोगों ने दर्ज कराई FIR
एक पक्ष के रामनिवास की ओर से 10-15 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला गोटन पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि कुछ लोग शाम को अचानक आए और हम पर हमला कर दिया, जिससे 7-8 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। यह युवक पक्ष की ओर से युवती पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पक्ष में अभी दूसरे पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है, क्योंकि घायलों का इलाज चल रहा है। अभी घायलों में से एक-दो ही अस्पताल में भर्ती है, बाकी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Click to listen highlighted text!