Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल, बीकानेर के वेद व्यास के पैर में आई चोट

अभिनव न्यूज, अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) महाघेराव में मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के दो दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए।

महाघेराव के दौरान अवरोधक को तोड़कर जाना चाह रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं को पुलिस ने धारा 144 और आयोग में चल रहे साक्षात्कारों का हवाला देकर रोकना चाहा लेकिन कार्यकर्ता नहीं रूके। इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा ।

पुलिस ने इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी तथा सांसद बालकनाथ एवं विधायक वासूदेव देवनानी सहित कई भाजयुमों कार्यकर्ताओं साथ हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में अन्यत्र जगह ले जाकर छोड़ दिया गया।

घायलों में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, मोर्चे के शहर अध्यक्ष राहुल जायसवाल , उपमहापौर नीरज जैन एवं अन्य कई कार्यकर्ता शामिल हैं। अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री अनीता भदेल ने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि युवाओं पर बल प्रयोग करना पुलिस का पूर्व नियोजित कार्यक्रम था।

Click to listen highlighted text!