Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बिन्नाणी चौक से दो बच्चों को किडनैप करने का प्रयास,दहशत का माहौल

अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में दो नाबालिग बच्चों को किडनैप करने का मामला किया गया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि व्यासों के चौक से बिन्नाणी चौक की ओर अपने रिश्तेदार के यहां दीपावली रामा श्यामा करने जा रहे दो नाबालिगों को महिलाओं ने जबरन पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगी। बच्चों के चिल्लाने पर महिलाएं भाग खड़ी हुई।

जानकारी मिली है कि लालाणी व्यास चौक निवासी केदार नाथ व्यास के पुत्र गिरिराज व विश्वम्भर व्यास के पुत्र गोविन्द अपने रिश्तेदार के यहां जाने को कहकर निकले। करीब आधे घंटे बाद दोनों घबराएं हुए घर आएं और गुमशुम होकर कमरे में बैठ गये। काफी देर तक कुछ भी नहीं बोलने पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा घटनाक्रम बताया कि बिन्नाणी चौक जाने वाली गली में कुछ महिलाओं ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ जाने के लिये क हा। मना करने पर डराने लगी। इस दौरान गोविन्द ने महिलाओं से कहा सॉरी हमसे क्या गलती हुई है जो आप हमें ले जा रहे हो। काफी देर बहसबाजी के बाद एक मोटरसाइकिल सवार उधर से निकलता देख दोनों बच्चे चिल्लाएं। जिसके बाद महिलाएं घबरा कर वहां से भाग गई। इस घटनाक्रम को लेकर बच्चों के पिता ने नयाशहर थाने में परिवाद दिया है।

Click to listen highlighted text!