अभिनव न्यूज
सीकर। सीकर की डीएसटी टीम और नेछवा पुलिस ने बीती देर रात अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 51 अवैध देसी शराब के कार्टन भी बरामद किए गए हैं। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
धोद थाना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बीती देर रात डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल विजयपाल ने सूचना दी कि इलाके में अवैध शराब का ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा है। सूचना पर जेवली इलाके में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान जयपुर नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें दो युवक बैठे थे। साथ ही 51 कार्टन में व्हाईट लेस वोडका के पड़े थे।
जिसके बाद गाड़ी में बैठे दोनों आरोपी संदीप सिंह (24) निवासी गोलसर और शिवदत्त सिंह (24) निवासी सोभासर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही गाड़ी और शराब को जब्त किया गया। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपियों ने यह शराब सीकर में ही किसी शराब के ठेके से भरी थी। जिसे वह सिरोही लेकर जा रहे थे।
फिलहाल आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। कार्रवाई में थाना अधिकारी राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल राम, सुभाष, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, महेश, विजयपाल और डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव के अलावा जगदीश, रमेश, विजयपाल, सुरेंद्र, हरीश, अशोक शामिल रहे। डीएसटी टीम के विजयपाल की अहम भूमिका रही।