


अभिनव न्यूज
श्रीगंगानगर। मोबाइल लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के सात मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने तीन दिन पहले ही श्रीगंगानगर शहर के एसएसबी रोड के पास महिला से मोबाइल फोन छीना था।
मामले में महिला ने 17 अप्रैल को जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। एसएसबी रोड गली संख्या आठ की रहने वाली प्रीति यादव पत्नी मिथुन ने बताया कि वह 16 अप्रैल को जैन स्कूल से घर जा रही थी। वह अभी अग्रवाल पीर खाना के पास ही पहुंची थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की
जांच एएसआई सूरजभान को दी गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की पहचान हो गई। आरोपी साधुवाली के वार्ड चार के रहने वाले आरोपी सोनू सिंह ( 21 ) पुत्र बिंद्र सिंह और जवाहरनगर थाना क्षेत्र के करणी सिंह मार्ग के रहने वाले लवप्रीत सिंह ( 21 ) पुत्र गुरजिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।