अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को एक ट्रक नो एन्ट्री क्षेत्र में एक ट्रक घुस आया। इस क्षेत्र में भारी वाहन पूरी तरह से वर्जित है। इसके बावजूद यह ट्रक यातायात पुलिस को धत्ता बताते हुए नो एन्ट्री क्षेत्र में घुस आया। भारी भरकम ट्रक व संकरी गली होने की वजह से जहां एक ओर यातायात प्रभावित रहा तो दूसरी ओर लोगों की सांसें अटक गई। नो एन्ट्री क्षेत्र में घुसे इस ट्रक ने एक दुकान व विद्युत पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वाक् या श्रीलक्ष्मीनाथ जी मंदिर क्षेत्र का है।
जहां शुक्रव्रार को एक ट्रक नो एन्ट्री क्षेत्र में घुसकर एक दुकान व पोल को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर लोगों ने ट्रक को रूकवा दिया तथा विरोध प्रदर्शन करने लगे। बरहाल यह पहली दफा नहीं हुआ है जब बीकानेर में नो एन्ट्री व संकरी गली में ट्रक पहुंचा हो। इससे पहले भी कई बार भारी भरकम ट्रक नो एन्ट्री क्षेत्र में सामने आ चुके है। बरहाल नो एन्ट्री क्षेत्र में घुसे ट्रक ने यातायात पुलिस व प्रशासन पर सवालियां निशा खड़े कर दिए है।