अभिनव टाइम्स | बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। चूरू के सरदारशहर तहसील के गिरगिचियां गांव के जिन पति-पत्नी की मौत हुई है, उनके पुत्र और पुत्रवधु भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। दो अन्य मृतकों में एक कार चालक है जबकि दूसरे का पता लगाया जा रहा है।
बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। सरदारशहर की तरफ से एक कार बीकानेर की ओर आ रही थी। जबकि ट्रक बीकानेर से जा रहा था। दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के कुछ देर बाद ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीन की मौत हो गई थी। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि इस हादसे में जगदीश (45) गिरगिचिया सरदारशहर, संतोष देवी (35) पत्नी जगदीश, रामदयाल (30) पुत्र हस्तीराम रामसिंह नगर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इनके शव श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में रखे गए हैं जबकि आरिफ (19) पुत्र नवाब अली निवासी शिमला भानीपुरा चूरू की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें पूजा (18) पत्नी रमेश कुमार और खुद रमेश कुमार (20) पुत्र जगदीश निवासी गिरगिचिया गंभीर रूप से घायल है। दोनों पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।