Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

लड़कों से परेशान रेप पीड़िता ने खाया जहर, मौत:दोस्त के साथ भाग जाने के लिए दबाव बना रहे थे

अभिनव न्यूज।
अजमेर:
अजमेर में एक रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि गांव के ही दो आरोपी उससे अश्लील हरकत करते और एक दोस्त के साथ भाग जाने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान नाबालिग ने पांच दिन पहले जहर खा लिया था।

उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू (JLN) हॉस्पिटल लाया गया। यहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र का है।

मृतक के बड़े भाई ने भिनाय थाने में 13 दिसंबर को शिकायत में बताया था कि उसकी बहन (15) दसवीं क्लास में पढ़ती है। गांव के रहने वाले कानाराम (22) और तेजूराम (22) उसका पीछा करते हैं। आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ भी करते हैं।

भाई का कहना था कि तेजू उसके दोस्त कानाराम के साथ भाग जाने के लिए उसे दबाव बनाता है। वह कहता है कि तुझे 30 से 40 हजार रुपए दे दूंगा, तू कानाराम के साथ भाग जा बाकी मैं देख लूंगा। इन दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने।

11 दिसंबर को किया था सुसाइड का प्रयास
15 साल की नाबालिग गांव के दोनों युवकों की हरकतों से परेशान हो गई थी। बड़े भाई ने बताया कि इनसे परेशान होकर 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बहन ने जहर खा लिया था और सुसाइड का प्रयास किया। करीब पांच दिनों तक इलाज चलने के बाद नाबालिग की शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई। इधर, भाई की शिकायत पर पुलिस ने पहले से ही आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया था।

हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा पीड़िता की बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाने के साथ ही भिनाय थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी महावीर मीणा व थाने का जाब्ता मोर्चरी में पहुंचा और मामले की जानकारी ली गई।

रेप की धारा जोड़ी
भिनाय थाना प्रभारी ने बताया कि जब नाबालिग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, उस वक्त पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं थी। उन्होंने बताया कि अब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं, रेप संबंधित मेडिकल भी करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार भिनाय थाना पुलिस ने कानाराम को पूर्व में भी शांति भंग में गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में रेप की धारा भी जोड़ी गई है। इधर, नाबालिग के मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी हॉस्पिटल पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

Click to listen highlighted text!