Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

संभाग में दस लाख स्थानों पर फहराया जाएगा तिरंगा

संभागीय आयुक्त ने पूर्व निर्धारित लक्ष्यों में किया संशोधन

अभिनव न्यूज

बीकानेर। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत संभाग के चारों जिलों में दस लाख स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पूर्व निर्धारित लक्ष्यों में संशोधन किया है। उन्होंने बताया कि अब

बीकानेर जिले में 4 लाख तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में दो-दो लाख स्थानों पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। पूर्व में बीकानेर में दो तथा शेष तीनों जिलों में एक-एक लाख स्थानों पर तिरंगा झंडा लगाया जाना प्रस्तावित था। संशोधित संख्या के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजस्थान विभाग को मांग भिजवाई गई है। इसके अनुसार बीकानेर में 9 रुपये दर के 3 लाख 60 हजार, 18 रुपये वाले 32 हजार तथा 25 रुपये तथा 25 रुपये वाले 8 हजार तिरंगे झंडे मंगवाए जाएंगे। इसी प्रकार शेष जिलों में प्रत्येक के लिए 9 रुपये दर के 1 लाख 80 हजार, 18 रुपये वाले 1600 हजार 25 रुपये वाले चार-चार हजार झंडों की मांग भेजी गई है।
प्रत्येक ग्राम में होगी क्रय-विक्रय केन्द्र की स्थापना
‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके मद्देनजर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार ग्रामीण स्तर तक पहुंच के लिए सभी ग्राम पंचायतों एवं सरपंचों, पंचायत समितियों और जिला परिषद का सक्रिय सहयोग एवं योगदान प्राप्त करना, प्रत्येक ग्राम में तिरंगा के क्रय-विक्रय केन्द्र स्थापित करना, पंचायतों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की आपूर्ति एवं विक्रय तथा आवश्यकता के अनुसार खरीदना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा स्थानीय नेतृत्व के साथ सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर झंडारोहण करवाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Click to listen highlighted text!