Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पुलिस अधिकारियों के तबादले: बीकानेर रेंज से 14 पुलिस निरीक्षक इधर-उधर हुए 

मनोज शर्मा गंगानगर, सुभाष बिजारणियां चूरू जाएंगे

वर्षों से बीकानेर के थानों और पुलिस अधीक्षक ऑफिस में जमे पुलिस निरीक्षकों को इधर-उधर कर दिया गया है। तय समय के बाद निरीक्षकों को रेंज में ही जिला बदलना पड़ता है, ऐसे में 14 निरीक्षकों को एक से दूसरे जिले में भेज दिए गया है। इसमें बड़े नाम बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमे सुभाष बिजारणियां का है।

आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार दोपहर ट्रांसफर आर्डर जारी किए। इसमें बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर भेज दिया है। लंबे अर्से से मनोज शर्मा बीछवाल थाने में ही जमे हुए थे।दरअसल, बीछवाल थाने में रहते हुए शर्मा बीकानेर के हर बड़े अपराध की गुत्थियां सुलझाने में आगे रहे। यहां तक कि रीट में चप्पल से नकल का मामला खोलने में भी उनकी भूमिका रही। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम के प्रभारी सुभाष बिजारणियां को चूरू भेज दिया गया है। बिजारणियां भी लंबे समय से बीकानेर में है। पहली पारी में तो वो यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी में थानेदार रहे लेकिन दूसरी पारी में डीएसटी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इनके अलावा लूणकरनसर थाना प्रभारी सुमन परिहार को हटा दिया गया है। सुमन परिहार की कार्यशैली को शिकायत भी होती रही है। उन्हें अब चूरू भेजा जा रहा है। कोटगेट थाना प्रभारी मनोज माचरा को भी बीकानेर से जाना होगा। कुछ समय पहले ही कोटगेट थानाधिकारी बने मनोज माचरा ने कोविड में जबर्दस्त काम किया था। माचरा को अब हनुमानगढ़ भेजा गया है। निरीक्षण सत्यनारायण गोदारा को बीकानेर से श्रीगंगानगर भेजा गया है। उपनिरीक्षकों में शंकरलाल को बीकानेर से चूरू, पिंकी गंगवाल को बीकानेर से हनुमानगढ़, सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, श्रीमती विशु शर्मा को हनुमानगढ़ से बीकानेर, चंद्रभान ओर संजूरानी को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, सुशीला व बलवंत को श्रीगंगानगर से बीकानेर स्थानान्तरित किया गया।

Click to listen highlighted text!