अभिनव न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गाड़ियाला फांटा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।मृतकों की पहचान दियातरा निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।