Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

उदयपुर की फेमस पिछोला झील में व्यापारी ने लगाई छलांग:

जैकेट खोलकर नांव से पानी में कूदा, बचने की कोशिश भी नहीं की

उदयपुर | की फेमस पिछोला झील में रविवार को एक व्यापारी कूद गया। चलती नांव में मृतक ने लाइफ जैकेट को खोला। फिर छलांग लगा दी। नाव संचालक द्वारा जानकारी देने पर सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोपहर 3 से 7.30 बजे तक रेस्क्यू चला। हालांकि घनी घास और कई जगह गहराई ज्यादा होने से शव को नहीं निकाला जा सका। सोमवार को फिर रेस्क्यू के जरिए शव को ढूंढा जाएगा।

दरअसल सुसाइड के लिए व्यक्ति नाव में बैठा। बीच में आकर अचानक लाइफ जैकेट को खोलकर पानी में कूद गया। शाम करीब 6 बजे कूदने वाले व्यक्ति की पहचान उदयपुर के यूनिवसिर्टी रोड़ निवासी राकेश बत्रा के रूप में हुई। ऑयल-तेल का बिजनेस करने वाले राकेश 2 सालों से मानसिक तनाव में थे। काेराेना के बाद से उसका बिजनेस ठप सा हो गया था। वे सुबह स्कूटी लेकर निकले और घर से गायब थे। मृतक की पत्नी टीचर है और दो बच्चे है। सुसाइड के पीछे पारिवारिक झगड़ा भी बड़ा कारण हो सकता है। मृतक के उसके दोनों भाइयों से भी प्रोपर्टी को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी।

घटना करीब 3 बजे की है। पिछोला झील किनारे जेटी से एक करीब 40 वर्षीय राकेश बत्रा नाव में बैठा। यह बड़ी पैसेंजर बोट थी। इसमें 24 से ज्यादा लोग बैठे थे। झील किनारे से जगमंदिर की तरफ बोट जा रही थी। तभी राकेश ने अपना लाइफ जैकेट उतारा और पानी में छलांग उतार दी। उस दौरान उसने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था।

अचानक युवक के कूदने से बोट में बैठे लोगों में भी हड़कंप मच गया। डूबने के दौरान नाव पायलट ने लाइफ जैकेट को उसके पास भी फेंका। मगर उसने लाइफ जैकेट को नहीं पकड़ा। इसके बाद देखते ही देखते युवक पानी में डूबने लगा। सूचना पर करीब 3.15 बजे मौके पर पहुंची टीमों रेस्क्यू शुरू कर दिया। इसके बाद लगातार तीन टीमें झील में बॉडी सर्च कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान यूनिवसिर्टी रोड़ निवासी राकेश बत्रा (40) के रूप में हुई। मृतक सुबह अपने घर से दूध लेने जाने का बोलकर स्कूटी पर निकला। इसके बाद वो घर नहीं लौटा। दोपहर तक घर नहीं आने पर परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी। प्रतापनगर पुलिस ने भी टालमटोल रवैया दिखाया और मामला दर्ज नहीं कर मृतक की कॉल लोकेशन निकलवा कर बता दी।

पुलिस ने मृतक राकेश की लास्ट कॉल लोकेशन निकाली। जो पिछोला झील किनारे दूधतलाई छोर पर आई। वहां पहुंचे परिजनों ने तलाश की जो राकेश की स्कूटी पड़ी मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से भी जानकारी दी।

परिजनों ने अपने स्तर पर बोटिंग स्टैंड से सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जहां मृतक टिकट खरीदकर बोट में बैठा। इस दौरान उसने काले रंग का एक मास्क पहन रखा था। यही मास्क बाद में रेस्क्यू टीम को झील में सर्च के दौरान मिला। किनारे पर खड़ी स्कूटी की डिक्की राकेश का मोबाइल था, जो साइलेंट मोड पर था। परिजनों से नाव पायलट को राकेश का फोटो भी दिखाया। इसके बाद उसने नाव में कूदने वाले व्यक्ति की पुष्टि की।

Click to listen highlighted text!