Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

फ्लिपकार्ट से मंगवाई खिलौना पिस्टल, लूटे 4.70 लाख:हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूर थे

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
जोधपुर में 4 बदमाशों और 1 नाबालिग ने मिलकर खिलौना पिस्टल से लूट की दो वारदातें कर दी। पांचों ने मिलकर खिलौना पिस्टल 2 जनवरी को 2.50 लाख और 16 जनवरी को 2.20 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात करने के लिए आरोपियों ने एक महीने पहले फ्लिपकार्ट से खिलौना पिस्टल 1500 रुपए में ऑनलाइन खरीदी थी।

मामला जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके का है। चारों आरोपी झालमंड एरिया में फैक्ट्री मजदूर हैं। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है और नाबालिग को डिटेन कर लिया है। आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नकली पिस्टल से लूट की दोनों वारदातें की हैं। पुलिस लूट का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पहला केस : 2 जनवरी को कबाड़ी से लूट

कुड़ी थाना के एसएचओ सुमेरदान ने बताया कि 2 जनवरी को झालमंड बाइपास पर कबाड़ी का गोदाम करने वाले राजू बनिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उसने बताया कि 2 जनवरी की शाम 6.45 बजे वह अपने गोदाम पर था। इस दौरान दो बाइकों पर 5 युवक आए और उसे पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित राजू बनिक ने बताया कि आरोपी उस पर हमलावर हो गए और छीना-झपटी करने लगे। उस वक्त गोदाम के गल्ले में ढाई लाख रुपए कैश थे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गल्ले से रकम निकाल ली और बाइकों से फरार हो गए। उन्होंने अपनी बाइकें गोदाम से काफी दूर खड़ी की थी। इसलिए बाइक के नंबर नहीं देख पाया। राजू बनिक के गोदाम के सीसीटीवी खराब थे इसलिए लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी। हालांकि राजू ने बताया कि एक बाइक काले रंग की अपाचे थी।

झालमंड पुलिस इस मामले की जांच रही कर रही थी कि 16 जनवरी को ऐसा ही एक और वारदात हो गई।

दूसरा केस : 16 जनवरी को दुकानदार को लूटा

कुड़ी भगतासनी थाने में 17 जनवरी को झालामंड में स्टेशनरी की दुकान करने वाले वीरेंद्र प्रजापत ने लूट का मामला दर्ज कराया। पीड़ित वीरेंद्र प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि 16 जनवरी को रात 9.45 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर आए 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया। वीरेंद्र ने बताया कि उसके पास बैग में उस दिन का कलेक्शन 2 लाख 20 हजार रुपए थे। आरोपियों ने उसे पिस्टल दिखाई और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। अंधेरा होने की वजह से वह बाइकों के नंबर नहीं देख सका। दुकानदार ने बताया कि दो आरोपी अपाचे बाइक पर थे।

काले रंग की अपाचे से आए पकड़ में

लूट की दोनों वारदातें एक जैसी थी। पुलिस को सिर्फ इतनी जानकारी मिली थी कि आरोपियों के पास एक बाइक काले रंग की अपाचे है। इस पर जोधपुर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी व पूछताछ के जरिए जांच आगे बढ़ाई। बाइकों के कलर और युवकों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आखिरकार टीम को कामयाबी मिली और लूट की वारदात करने वाले 4 मजदूरों विकास बिश्नोई, सोनू प्रजापत, अनिल प्रजापत, नरेंद्र प्रजापत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक बाल अपचारी को पुलिस ने डिटेन किया। लूट की दोनों वारदातों में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं। आरोपियों से लूट की रकम 4 लाख 70 हजार रुपए बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी आस-पास के इलाकों के हैं। ये सब झालामंड में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। करीब दो महीने पहले ये सब बेरोजगार हो गए थे। ऐसे में इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। इसके लिए एक महीने पहले फ्लिपकार्ट से 1500 रुपए में नकली पिस्टल मंगवाई और लूट की दो वारदातों को अंजाम दे डाला।

इस पुलिस टीम ने किया खुलासा

कार्रवाई में एसआई चनणा राम, एसआई प्रोबेशनर सुलोचना, हेड कांस्टेबल मनफूल राम, रामचंद्र, प्रेम चौधरी, जगदीश, सुमेर सिंह, धीरज मीणा, रामनिवास, लोकेश कांस्टेबल, सांवराराम, शैताना राम और चेनाराम शामिल रहे। वारदात के खुलासे में कॉन्स्टेबल धीरज, रामनिवास और लोकेश की विशेष भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!