अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के कई जिलों में कल रविवार यानि 7 जनवरी को मोबाइल इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट से होने वाले काम में दिक्कत आएगी। राजस्थान के किन जिलों में और कितने समय तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहेंगे। क्या वजह है जिस कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Exam 2024) की परीक्षाओं में पेपरलीक की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 7 जनवरी को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित कर रहा है।
सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर होगी। आदेशानुसार, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रॉड बैंड लीज लाइन छोड़कर सभी नेटवर्क बन्द रखे जाएंगे।
कोटा में 11-2 बजे तक बंद मोबाइल इंटरनेट
कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोटा संभाग में 64 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। लगभग 23000 परीक्षार्थी आकर परीक्षा देंगे। इसको देखते हुए 750 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कोटा में भी संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने आदेश जारी कर लीज लाइन और ब्रॉडबैंड को छोड़कर सभी नेटवर्क 11 बजे से 2 बजे तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।